कोरिया। बैकुठपुर सीटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामपानी में नवनिर्मित सुने मकान में अज्ञात कारण से सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजज आग लग गई जिसके कारण मकान में रखे पैरा के साथ साथ स्कूटी भी पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। घरवालों को जब इसकी सूचना मिली तक आनन फानन में अपने ही जुगाड से आग को बुझाने की कोशिश की गई। सुबह इस घटना की सूचना सिटी कोतवाली बैकुठपुर को दी गई फिलहाल पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।
0 टिप्पणियाँ