रायपुर। राजधानी रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। फरार चल रहे रोहित सिंह तोमर और वीरेन्द्र सिंह तोमर की तलाश के सिलसिले में रायपुर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार भावना तोमर को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि भावना तोमर, फरार आरोपियों के संपर्क में हो सकती है। पुलिस अब उनसे दोनों भाइयों के संभावित ठिकानों और नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
तोमर बंधुः आपराधिक पृष्ठभूमि
वीरेन्द्र और रोहित तोमर राजधानी के पुराने आपराधिक चेहरों में गिने जाते हैं। दोनों के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, अवैध वसूली और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों से वे फरार चल रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते रहे हैं।
पुलिस की सक्रियता बढ़ी
सूत्रों के अनुसार रायपुर पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है। भावना तोमर की गिरफ्तारी को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, जिससे तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी की दिशा में प्रगति हो सकती है।पुलिस का कहना है कि भावना सिंह तोमर से पूछताछ के बाद यदि कोई तकनीकी या साक्ष्यात्मक जानकारी मिलती है, तो अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी। मामले की जांच में तेजी लाई गई है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारी भी संभव मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ