Ticker

6/recent/ticker-posts

बस स्टैण्ड पर अचेत महिला मिली, पुलिस की तत्परता से सकुशल घर पहुंची


बैकुण्ठपुर। बीती रात बस स्टैण्ड के पास एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर विपिन लकड़ा ने बिना देर किए अपनी टीम को मौके पर रवाना किया। थाना स्टाफ में शामिल दीपक पाण्डेय, महिला आरक्षक और अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल स्थिति का जायजा लिया। महिला को सावधानीपूर्वक उठाकर प्राथमिक जांच के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने महिला को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया।


कोतवाली पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही की लोगों ने सराहना की है। ऐसे मामलों में पुलिस की सक्रियता और मानवीय संवेदनशीलता समाज में सुरक्षा और भरोसे का वातावरण बनाती है। थाना प्रभारी श्री लकड़ा ने बताया कि महिला अब पूरी तरह सुरक्षित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ