Ticker

6/recent/ticker-posts

दर्दनाक हादसा: बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, ड्राइवर फरार


बलरामपुर। जिले के बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तुगवा में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार छाबड़ा बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब बैढ़न से अंबिकापुर की ओर जा रही छाबड़ा बस (सीजी 15 एक्स 1234) ने तुगवा गांव के पास सड़क किनारे बाइक चला रहे एक युवक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया और बस के पिछले पहिए के नीचे कुचल गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक की मौके पर ही जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही बलंगी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। शव को बस के पहिए से निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रघुनाथनगर अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। उनका कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ