कोरिया। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 20 में नागरिक की पहल पर स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधा सुधार के कार्य किए गए। वार्ड निवासी शाहिद द्वारा नगर पालिका अधिकारी को दिए गए आवेदन में वार्ड की साफ-सफाई, डीडीटी पाउडर छिड़काव और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की मांग की गई थी।
नपाधिकारी ने शाहिद के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को तत्काल निर्देशित किया। इसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सफाई कार्य, कीटनाशक दवा का छिड़काव और खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया। इस कार्य के दौरान वार्ड पार्षद संजय जायसवाल भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने कार्य की निगरानी की।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह समय रहते समस्याओं का निराकरण होता रहे तो वार्ड की स्थिति और भी बेहतर होगी।
0 टिप्पणियाँ