कोरिया। जिले के नेशनल हाइवे-43 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चरचा क्षेत्र के दो युवक और रामपुर की एक युवती शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि तीनों को किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर बिखरा सामान और टूटी बाइक इस दर्दनाक टक्कर की भयावहता को बयां कर रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर एक टूटी हुई मोटरसाइकिल और पास में तीन युवाओं के शव पड़े थे। घटनास्थल पर कोई वाहन नहीं था, जिससे यह स्पष्ट है कि हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक फरार हो गया।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने एनएच-43 पर तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा के इंतजामों की कमी को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ