Ticker

6/recent/ticker-posts

विवाहिता पर ससुराल में जुल्म की इंतेहा, गर्म चिमटे से दागकर 9 दिन तक बनाया बंधक


बलरामपुर। जिले के त्रिकुण्डा थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को उसके पति, सास और ससुर ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए नौ दिनों तक यातनाएं दीं। आरोपियों ने महिला को बेरहमी से पीटा, हाथ-पैर बांधकर गर्म चिमटे से दागा और कमरे में कैद रखा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।पीड़िता रितु तिवारी ने थाना त्रिकुण्डा में दर्ज शिकायत में बताया कि उसका विवाह 2016 में आकाश तिवारी से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए ताने और प्रताड़ना झेल रही थी। पूर्व में रघुनाथनगर थाने में शिकायत के बाद समझौता हुआ, मगर अत्याचार खत्म नहीं हुआ। रितु ने बताया कि पति आकाश का 2021 से दूसरी महिला से संबंध है, जिससे डेढ़ साल की बेटी भी है। इसका विरोध करने पर 3 जुलाई 2025 की रात आकाश, सास तारावती और ससुर हरिशंकर ने मिलकर उसे डंडों से पीटा, रस्सी और गमछे से बांधा, और गर्म चिमटे से शरीर पर दागा। इससे उसका चेहरा विकृत हो गया और शरीर पर गंभीर जख्म हुए।रितु को 3 से 12 जुलाई तक कमरे में बंद रखा गया। होश आने पर उसने बेटी से रस्सी खुलवाई और 12 जुलाई को परिजनों के आने पर घटना का खुलासा हुआ। परिजन उसे कमालपुर (रघुनाथनगर) ले गए और इलाज कराया।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र की अगुवाई में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें गंभीर चोटों की पुष्टि हुई। अपराध क्रमांक 43/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल लिया, बताया कि आकाश ने रितु को मोबाइल पर चैट करते देख गुस्से में मारपीट शुरू की, जिसमें सास-ससुर भी शामिल हो गए।पुलिस ने घटनास्थल से गैस चूल्हा, सिलेंडर, गर्म चिमटा, रस्सी और गमछा जब्त किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जवाहर तिर्की, सउनि गोपाल राम, प्रधान आरक्षक विजय टोप्पो, आरक्षक लखेश्वर बघेल, विनोद आयाम, बबलू बेक, नरेन्द्र कश्यप और महिला आरक्षक समुद्री यादव की भूमिका सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ