कोरिया। कोरिया जिला कलेक्टर कार्यालय से लगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जहां पर शासकीय अधिकारी कर्मचारी निवासरत है वहां रविवार की रात चोरों ने सात मकानों मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कॉलोनी के क्वार्टर क्रमांक एच1, एच4, जी8, जी11, जी13, और जी16 में ताले तोड़कर चोरी की गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय इन सभी मकानों में कोई मौजूद नहीं था। गंभीर बात यह है कि एफ1 टाइप क्वार्टर, जो कि डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप का आवास है, उसमें भी ताला तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। यह वारदात एक ही रात में 7 अलग-अलग मकानों को निशाना बनाकर की गई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चोरी कितनी हुई है, इसका सही अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है, क्योंकि कई मकान मालिक बाहर हैं और अब तक बैकुंठपुर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लाखों रुपए की संपत्ति चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर सिटी कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा पुलिस बल डॉग सकॉड और साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज में दो चोरों को घर के अंदर दरवाजे का कुंदा 'रिंच-पाना' जैसे औजारों से तोड़ते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले इसी इलाके में प्रसिद्ध ज्योतिष योगेंद्र मिश्रा के घर भी चोरी हुई थी, जिसमें नकदी और कीमती आभूषण लेकर चोर फरार हो गए थे। उस घटना में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है। आज की चोरी की शैली भी हूबहू बंटी महाराज के घर हुई पुरानी वारदात जैसी ही बताई जा रही है। स्थानीय रहवासियों ने पुलिस गश्त को लेकर नाराजगी जताई है और तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कॉलोनी में सुरक्षा बढ़ाने और रात के समय गश्त तेज करने की मांग भी उठने लगी है। वहीं पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है की हम चोरों को जल्द ही पकड लेगें।
0 टिप्पणियाँ