Ticker

6/recent/ticker-posts

जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन व मिसाइल हमले हुए नाकाम; बॉर्डर पर दहशत, लोग बंकरों में पहुंचे


कोरिया। पाकिस्तान की ओर से बुधवार रात को किए गए एक बड़े हवाई हमले को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पठानकोट के पास भारतीय वायुसेना ने एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया, जबकि जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में दर्जनों ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया। भारत के आधुनिक स-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर हमलों को सफलतापूर्वक बीच में ही नष्ट कर दिया।

हमले की पुष्टि, हाई अलर्ट पर सेना

रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमले का दायरा व्यापक था, परन्तु भारत पूरी तरह सतर्क था। सेना ने पहले से ही हाई अलर्ट की स्थिति में रहते हुए सीमा पर तैनात एयर डिफेंस यूनिट्स को सक्रिय कर रखा था। स-400 ने लगभग सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।




लोगों में डर का माहौल, बंकरों में लिया शरण

सीमा के नजदीक बसे गांवों में जैसे ही धमाकों की आवाजें गूंजी, लोग बंकरों की ओर भागने लगे। कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन ने पहले से बनाए गए सुरक्षात्मक बंकरों में लोगों को शिफ्ट करवाया।

आईबी और रॉ की जानकारी पर पहले से अलर्ट

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को पहले से ही इस तरह के हमले की आशंका थी, जिसके चलते वायुसेना और थलसेना पूरी तरह सतर्क थीं। यह हमला पाकिस्तान की ओर से एक सुनियोजित सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जिसकी जवाबी कार्रवाई में भारत की तीनों सेनाओं को सक्रिय रखा गया है।

पठानकोट पर हमला और जवाबी कार्रवाई

पठानकोट एयरबेस की ओर बढ़ रहे एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को भारतीय रडार सिस्टम ने ट्रैक किया और कुछ ही मिनटों में उसे मार गिरा दिया गया। एयरफोर्स के अनुसार यह जेट भारतीय एयरस्पेस में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।

प्रधानमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और सेना प्रमुखों के साथ एक आपात बैठक की। इस बैठक में आगे की रणनीति और जवाबी कार्रवाई पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना की तैनाती और भी बढ़ाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ