Ticker

6/recent/ticker-posts

माथमौर मे उतरा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उडखटोला आमजनों से कर रहे सीधा संवाद


कोरिया। मनेंद्रगढ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव माथमौर में उतरा है। विष्णु देव साय को अचानक अपने बीच पाकर खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे स्वागत के लिए तुरंत पेड़ों से फूल तोड़कर गुलदस्ता बनाया। सीएम साय से मिलकर ग्रामीण भावुक हो गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपनी बात कहने को आतुर हो रहे है। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने सीएम साय पहुंचे हैं, मुख्यमंत्री साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे से की अपनी बात की शुरुआत की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया। माथमौर मध्यप्रदेश की सीमा से लगा गांव है। माथमौर आदिवासी बाहुल्य गांव है।

योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने निकले हैं सीएम 

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन करना और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करना था। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, सुझावों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एक भावनात्मक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री श्री साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया, यह दर्शाता है कि राज्य सरकार गाँव के नेतृत्व और पंचायत व्यवस्था को कितना सम्मान देती है। यह दौरा प्रदेश सरकार की जन केंद्रित नीति और गांव-गरीब-किसान के हित में प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ