कोरिया। राज्य के राजधानी व न्यायधानी मे अबतक हम लोग सुंते और देखते आ रहे थे की चाकू बाजी होती है, लेकिन आज देखने को मिला की राज्य का अबतक का सबसे शांत जिला कोरिया मे भी चाकू बाजी होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पटना थाना के पिछे पटना दारु दुकान के सामने पटना चितमारपारा का रहने वाल महेन्द्र कुमार पिता स्व. किरण को चरचा के रहने वाले बबन व उसके दो सांथी मे एक सांथी ने महेन्द्र जो दारु दुकान पटना के पास गुटखा खाने गया था उसको अचानक चाकू निकाल कर मार दिया, वहीं पटना निवासी रियाज वर्फ पिंटू भी खडे थे, जिन्होने बिच बचाव किया, चाकू मारने वाले वालों मे से एक को पकडकर पिंटू के द्वारा पटना थाना मे छोड दिया गया है वहीं दो लोग फरार हो गए है, वहीं घायल युवक को पिंटू के द्वारा अपने मोटरसाइकिल मे बैठाकर बैकुण्ठपुर जिला चिक्तसालय मोटरसाइकिल मे बैठाकर उपचार के लिये लाया गया है, जिला चिक्तसालय मे घायल महेन्द्र का उपचार कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ