Ticker

6/recent/ticker-posts

सेमल पेड़ की छांव में ग्राम तोलगा में हुआ समाधान शिविर का आयोजन ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी और हितग्राहियों को मौके पर मिली राहत’

विभागीय प्रदर्शनी से आम लोगों को दी गई योजनाओं के बारे में जानकारी



कोरिया।  जिले के बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम तोलगा में आज सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। पिछले दिनों ग्राम बंजारीडांड में आयोजित समाधान शिविर आम व महुआ पेड़ की छांव में किया गया था और इस बार ग्राम तोलगा में समाधान शिविर का आयोजन सेमल पेड़ की छांव में किया गया। इस पेड़ की छांव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में  ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को प्राकृतिक वातावरण में सरकारी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। शिविर स्थल में मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई सुशासन तिहार के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर शिविर स्थल पर विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थीं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ग्रामीणों से कहा कि सुशासन तिहार के  प्रथम चरण में आवेदन प्राप्त किया गया, दूसरे चरण में निराकरण की कार्यवाही की गई और अब तीसरा चरण समाधान शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही के बारे में आम लोगों को जानकारी दी जा रही है। यह सुशासन तिहार सुचिता और संवेदना के साथ पारदर्शिता के साथ प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाले समय के लिए पानी बचाने का संकल्प लें, बरसाती पानी को रोकें। जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही आव पानी झोंकी अभियान में सबके सहयोग करने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है किसी तरह की समस्या होने पर सब मिलकर उसे समाधान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं। शिविर स्थल में अपर कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अपर कलेक्टर मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का एक माह में पारदर्शिता के साथ समाधान किया गया है और अब तीसरे चरण में क्लस्टरवार शिविरों के माध्यम से आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जा रही है। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण स्टॉल लगाया गया, जहां ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई। तोलगा के अलावा और बडे़कलुआ, सागरपुर, सकरिया, बैमा, भरदा, अमका, छोेटेसाल्ही, छुरी, गेजी, बचरा,  से बड़ी संख्या में ग्रामीण, हितग्राही व लाभार्थी पहुंचे थे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ