Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेमाबाग में देवराहा बाबा मेला परिसर में सीसी रोड होगी चौड़ीकरण, लगेगी हाईमास्क सोलर लाइट-सुशासन तिहार में मिला समाधान


कोरिया। छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार के तहत जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के प्रेमाबाग स्थित देवराहा बाबा मेला परिसर के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति हुई है। अब इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और हाईमास्क सोलर लाइट की स्थापना की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रशासन ने 30 लाख 26 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। ओम देवराहा बाबा सेवा समिति प्रेमाबाग‘ के अध्यक्ष श शैलेष शिवहरे ने 9 अप्रैल को सुशासन तिहार में उक्त मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि देवराहा बाबा मंदिर परिसर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, लेकिन वहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। साथ ही वार्ड क्रमांक 17 स्थित गुरुद्वारा के पास कन्या स्कूल के समीप संकीर्ण पुलिया और गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस सम्बंध में वे पूर्व में भी आवेदन दिए थे। जिला प्रशासन ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही की और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया। इस निर्णय के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त किया है श्री शिवहरे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, श्विष्णु जी के सुशासन ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। वर्षों से लंबित मांगों को स्वीकृति मिलना हम सभी के लिए बड़ी राहत है।श् इस पहल से न सिर्फ क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी, बल्कि सुरक्षा और सुविधाओं में भी बड़ा सुधार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ