Ticker

6/recent/ticker-posts

मनेन्द्रगढ़ में खुलेआम चल रहा अवैध जुए का कारोबार, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल


मनेन्द्रगढ़। क्षेत्र में अवैध जुए का कारोबार बेखौफ होकर फल-फूल रहा है। शिशु मंदिर के पीछे कोतमा आमानाल, परसगढ़ी इलाके में लगातार बावनपरी जुए के शौकीनों की जमघट लगी हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यहां प्रतिदिन 40 से 50 लोगों का जमावड़ा रहता है, जहां बिना किसी डर के ताश के पत्तों पर हजारों रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस अवैध जुए के संचालन में कुछ लोग प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। दिन ढलते ही इस क्षेत्र में जुआरियों की आवाजाही बढ़ जाती है और देर रात तक अवैध गतिविधियां चलती रहती हैं। आसपास रहने वाले नागरिकों का कहना है कि जुए के कारण क्षेत्र का माहौल लगातार बिगड़ रहा है और असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जुए में हार-जीत को लेकर कई बार विवाद और झगड़े की स्थिति भी बन चुकी है, जिससे कभी भी शांति भंग होने का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से जुआरियों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि का सबसे बुरा असर युवा वर्ग पर पड़ रहा है, जो तेजी से गलत रास्ते की ओर बढ़ रहा है। इससे कई परिवारों में तनाव और आर्थिक संकट की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मनेन्द्रगढ़ के पटना क्षेत्र में संचालित इस अवैध जुए के अड्डे पर तत्काल छापेमारी कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इलाके को इस सामाजिक बुराई से मुक्त किया जा सके। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कब संज्ञान लेते हैं और कानून का शिकंजा कब कसता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ