Ticker

6/recent/ticker-posts

तलवापारा नगर सेना कार्यालय मार्ग पर जानलेवा गड्ढा, बड़े हादसे की आशंका


बैकुण्ठपुर। तलवापारा नगर सेना कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर बना एक बड़ा और गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। यह गड्ढा पिछले कई महीनों से सड़क पर मौजूद है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मार्ग की अहमियत इसलिए भी अधिक है क्योंकि इसी रास्ते से होकर एक राइस मिल तक आवाजाही होती है। प्रतिदिन धान से लदी बड़ी-बड़ी ट्रकें इसी सड़क से गुजरती हैं। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण गड्ढा और अधिक खतरनाक होता जा रहा है। रात के समय या बारिश के दिनों में यह गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। स्थानीय निवासी पल्लु साहू ने बताया कि यह गड्ढा कई महीनों से जस का तस है। कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों, साइकिल सवारों और पैदल राहगीरों के लिए यह रास्ता सबसे ज्यादा जोखिम भरा है। पहले भी यहां वाहन असंतुलित होकर गिर चुके हैं, लेकिन सौभाग्य से अब तक कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। हैरानी की बात यह है कि इस जानलेवा गड्ढे से कुछ ही दूरी पर पूर्व जनपद सदस्य का मकान स्थित है। इसके बावजूद अब तक सड़क मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है कि जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है मानो प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हो। उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायत तलवापारा और लोक निर्माण विभाग तत्काल मौके का निरीक्षण कर गड्ढे को भरवाए और सड़क की मरम्मत कराए, ताकि किसी अनहोनी से पहले लोगों की जान बचाई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ