Ticker

6/recent/ticker-posts

13 दिसंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की तैयारियां पूरी


कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आगामी 13 दिसंबर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैकुण्ठपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों के निराकरण हेतु यह राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायालय परिसर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित, सस्ता और सौहार्दपूर्ण निपटारा करना है। इसमें विशेष रूप से बैंक संबंधी मामले, बिजली बिल विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, चेक बाउंस, पारिवारिक व अन्य दीवानी मामले शामिल होंगे। पक्षकारों को आपसी सहमति से मामले निपटाने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। साथ ही लोक अदालत में निपटाए गए मामलों पर अपील का अधिकार सीमित होने से निर्णय अंतिम रूप से प्रभावी हो जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक पक्षकार अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग लोक अदालत की सुविधा का लाभ ले सकें। फोन नंबर 07836-299019 एवं ईमेल dlsa.koria@gmail.com पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ