कोरिया। सहायक आयुक्त कार्यालय कोरिया का एक लिपिक इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह लिपिक वर्षों से अपनी “ऊंची पहुंच” के दम पर अधिकारियों को अपनी जेब में रखकर मनमानी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में एक महिला की मौत के बाद उसके नाम पर करीब नौ लाख रुपये के बीमा की राशि निकालने की तैयारी इस लिपिक द्वारा की जा रही है। यह भी सामने आया है कि उक्त लिपिक अपनी पत्नी के नाम से बीमा का कार्य करता है और कई संदिग्ध मामलों में उसका नाम पहले भी उछल चुका है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में बिना प्रशासनिक अनुमति के ही यह लिपिक बैंकॉक टूर पर गया था, जिसका मामला उस समय भी सुर्खियों में आया था। प्रशासन ने तब भी जांच प्रारंभ की थी, परंतु किसी “पहुंच” के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया और जांच अधूरी रह गई। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस लिपिक की मिलीभगत से कई संदिग्ध फाइलें और भुगतान मामले निपटाए गए हैं। विभाग के अंदरूनी कर्मचारियों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि वर्षों से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर महिला की मौत और बीमा राशि निकालने की तैयारी ने पूरे मामले को तूल दे दिया है। चर्चा है कि प्रशासन ने मामले की प्रारंभिक जानकारी एकत्र कर ली है और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। यदि जांच निष्पक्ष रूप से हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे संभव हैं। सूत्रों का कहना है कि विभागीय मिलीभगत और राजनीतिक संरक्षण के कारण अब तक यह लिपिक कार्रवाई से बचा हुआ है, लेकिन इस बार मामला गंभीर होने के चलते प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

0 टिप्पणियाँ