Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्योत्सव की तैयारियां पूर्ण, 2 से 4 नवम्बर तक कोरिया में रहेगा उत्सव का रंग

 


बैकुण्ठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय में राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिला प्रशासन के नेतृत्व में पूरे उत्सव परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। कलेक्टर कोरिया श्रीमती संजय त्रिपाठी के निर्देशन में इस वर्ष का राज्योत्सव भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी शासकीय विभागों, संस्थाओं और सांस्कृतिक दलों की व्यापक तैयारी की गई है।


कार्यक्रम 2 नवम्बर से प्रारंभ होकर 4 नवम्बर तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राजेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, बैकुण्ठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े, सोनहत विधायक रेणुका सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शैलेश शिवहरे, नगरीय निकाय शिवपुर-चरचा के अध्यक्ष अरुण जायसवाल, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के अध्यक्षगण भी मंच पर उपस्थित रहेंगे।


कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवम्बर को शाम 7 बजे दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला आरंभ होगी। जिले के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरा, लोक संस्कृति और लोककला को दर्शाने वाले नृत्य, गीत और नाट्य मंचन प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय राज्योत्सव में सभी शासकीय विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिनमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, योजनाओं की उपलब्धियों और नवीन नवाचारों की जानकारी प्रदर्शित की गई है। कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, मत्स्य, एवं रोजगार विभागों के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 3 और 4 नवम्बर की शाम को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ क्षेत्रीय और राज्यस्तरीय दलों की प्रस्तुति होगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि राज्योत्सव केवल उत्सव न रहकर जनभागीदारी और प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति का सामूहिक उत्सव बने। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे परिवार सहित राज्योत्सव में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ को उल्लासपूर्वक मनाएं। पूरे कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ