Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका उपाध्यक्ष आशिष यादव के प्रयासों से बैकुंठपुर के 15 वार्डों में लगेगी हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट

 


कोरिया। नगर के विकास कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे नगर पालिका बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष आशिष यादव के अथक प्रयासों का परिणाम अब दिखाई देने लगा है। शहर के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से अंधेरे की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 96 लाख 46 हजार रुपये की लागत से 15 वार्डों में हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद इन वार्डों में अब रात के समय भी उजाला रहेगा और नागरिकों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण मिलेगा।


उपाध्यक्ष आशिष यादव ने बताया कि नगर के कई वार्डों में वर्षों से स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं और असुविधा होती थी। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने लगातार प्रयास कर शासन एवं नगर पालिका परिषद से प्रस्ताव पारित कराया और अंततः हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट की स्वीकृति प्राप्त की। यादव ने कहा कि यह कार्य केवल रोशनी का नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा से भी जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व विधायक अम्बिका सिंह देव के सहयोग और आशिष यादव के प्रयास से नगर के कई प्रमुख स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई गई थीं। उन स्थानों पर आज नाइट मैच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जिससे क्षेत्र में खेल और सामाजिक गतिविधियों को नया आयाम मिला है। अब नगर के 15 वार्डों में नई हाईमास्ट लाइटें लगने से पूरे क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। यादव ने बताया कि आगामी चरण में शहर के 05 अन्य वार्डों में भी शीघ्र ही हाईमास्ट लाइट लगाने की योजना तैयार की जा रही है, जिससे पूरे नगर को “प्रकाशमय बैकुंठपुर” बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य के लिए उपाध्यक्ष आशिष यादव का आभार व्यक्त किया है और कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से शहर में विकास की रफ्तार तेज हुई है। यह पहल न केवल सौंदर्य बढ़ाएगी, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा, खेलकूद और सामाजिक आयोजनों को भी नई ऊर्जा देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ