Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनवाही जंगल में महिला का मिला संदिग्ध शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

 


सूरजपुर(ब्रेकिंग)। जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र के सोनवाही जंगल में रविवार सुबह एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास ही महिला का सामान बिखरा हुआ मिला, जिससे पुलिस की शंका और गहरी हो गई है।

ग्रामीणों की सूचना पर लटोरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतका शनिवार सुबह सब्जी बेचने अम्बिकापुर गई थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब जंगल में शव मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ