मनेंद्रगढ़। शहर में आपसी रंजिश के चलते चाभीबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार देर रात न्यू गार्डन इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट से होते हुए चाकूबाजी तक पहुंच गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाया गया। घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों ने उसे आगे के उपचार के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, विवाद पुराने आपसी झगड़े को लेकर हुआ था। दोनों पक्ष पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके थे। रविवार रात जब दोनों की मुलाकात हुई तो कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इधर, इसी तरह की एक और चाभीबाजी की घटना मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ही दूसरे वार्ड में भी हुई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही ऐसी वारदातों ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नागरिकों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


0 टिप्पणियाँ