Ticker

6/recent/ticker-posts

भूत-प्रेत की अफवाह के पीछे छिपा था कत्ल का सच: पति की हत्या में पत्नी और सास गिरफ्तार

 


सूरजपुर। जिले के जजावल गांव में दीपावली की रात हुए अनंत सिंह के अंधे कत्ल ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। शुरुआत में मृतक की पत्नी बसंती ने दावा किया था कि उसके पति की मौत भूत-प्रेत के कारण हुई है, जिससे पूरे गांव में खलबली मच गई।

हालांकि चंदौरा थाना पुलिस ने जब मामले की बारीकी से जांच की, तो इस रहस्यमय मौत की परतें खुलती चली गईं। पुलिस की सख्त पूछताछ में बसंती ने आखिरकार सनसनीखेज खुलासा किया कि अनंत सिंह की हत्या किसी भूत-प्रेत ने नहीं, बल्कि उसने अपनी मां फूलमती के साथ मिलकर की थी। जांच में सामने आया कि अनंत आदतन शराबी था और आए दिन नशे में पत्नी से झगड़ा करता था। दीपावली की रात भी जब उसने शराब पीकर मारपीट शुरू की, तो गुस्से में आकर बसंती और उसकी मां फूलमती ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने भूत-प्रेत की अफवाह फैलाकर गांव और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। चंदौरा थाना पुलिस ने दोनों आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के खुलासे ने न केवल गांववालों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि अपनों पर विश्वास की नींव को भी हिला दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ