कोरिया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के निर्देशानुसार जिले में लगातार साइबर सुरक्षा संवाद एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, साइबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान एवं साइबर टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 19 जूनापारा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रीमा जायसवाल की उपस्थिति में आम नागरिकों से संवाद किया गया, उनकी समस्याएं सुनी गईं और साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि कोरिया पुलिस लगातार जन-जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग अभी भी साइबर ठगों के झांसे में आ जाते हैं। नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी अनजान व्यक्ति से आए लिंक, एपीके फाइल या ओटीपी को शेयर न करें, केवल विश्वसनीय ऐप और सॉफ्टवेयर का उपयोग करें, संदिग्ध वेबसाइट से बचें तथा अपनी निजी जानकारी साझा न करें। साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि यदि वे किसी साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो डरने के बजाय तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।


0 टिप्पणियाँ