Ticker

6/recent/ticker-posts

पोड़ी उपरोड़ा में किसानों को कृषि विभाग ने किया निशुल्क सरसों बीज वितरण

 


कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा। कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तिलहन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत घोसरा में किसानों को निशुल्क उन्नत मिनी सरसों बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम, जनपद सदस्य एवं सभापति मत्स्य-पशुपालन भारत सिंह सिदार की उपस्थिति रही। लगभग चार दर्जन किसानों को प्रति एकड़ दो किलो के हिसाब से बीज वितरित किया गया, जिससे किसानों में उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनीष दीक्षित ने किसानों को शासन की विभिन्न कृषि हितैषी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देकर आयात पर निर्भरता कम करने तथा किसानों की आय में वृद्धि करना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को दलहन-तिलहन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

कार्यालयीन शाखा प्रभारी धर्मेंद्र तंवर ने किसानों को उन्नत किस्म के सरसों बीज की पैदावार और बोआई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम ने कहा कि सरसों बीज का वितरण पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है और पात्र किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने किसानों से शासन की अन्य लाभकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ