Ticker

6/recent/ticker-posts

छठ महापर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ब्राह्मण समाज ने किया फूल वितरण

 


कोरिया। सूर्य उपासना के महापर्व छठ की छटा आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में देखते ही बन रही है। शहर के विभिन्न छठ घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ अर्पित किया और पूरे माहौल में “छठी मइया के जयघोष” गूंज उठे।


राम मंदिर जोड़ा तालाब में सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय नागरिकों ने फूल, प्रसाद और चाय-पानी की व्यवस्था की थी। तालाब परिसर दीपों की रोशनी और भक्ति संगीत से जगमगा उठा, जिससे वातावरण अत्यंत मनमोहक हो गया। वहीं गढ़ेलपारा और खुटहनपारा के छठ घाटों की साज-सज्जा विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। गढ़ेलपारा में रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी के बीच व्रतियों ने पहला अर्घ अर्पित किया, तो खुटहनपारा में गेज नदी के स्टॉप डेम किनारे रेड कारपेट बिछाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज कोरिया के सदस्यों ने छठ घाटों पर पहुंचकर व्रतियों और श्रद्धालुओं को फूल वितरण किया और छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। समाज के इस सेवा भाव की सराहना सभी उपस्थित लोगों ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ