छात्र-छात्राओं, अधिकारियों व नागरिकों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
कोरिया। देश के लौह पुरुष एवं प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में मार्च निकाला गया।
मार्च की शुरुआत सुबह 8 बजे कुमार चौक बैकुंठपुर से की गई, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देते हुए नारे लगाए तथा सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने में सदैव अपना योगदान देंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत के रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। पूरा आयोजन जिले में एकता, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बना, जिसमें युवा पीढ़ी ने सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

0 टिप्पणियाँ