Ticker

6/recent/ticker-posts

गौ अष्टमी पर लावारिस गौवंशों की पूजा कर मनाया गया पर्व

 


कोरिया। गौ अष्टमी के पावन अवसर पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी एवं देवरहा बाबा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह के साथ पर्व मनाया गया। प्रेमाबाग मंदिर परिसर एवं बाल मंदिर प्रांगण में लावारिस गौवंशों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा गुड़-चना खिलाकर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पिछले तेरह वर्षों से लगातार दोनों समितियों के द्वारा इसी प्रकार गौ अष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन लावारिस गौवंशों की पूजा कर उन्हें गुड़-चना खिलाया जाता है। देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा निरंतर लावारिस गौवंशों की सेवा और देखभाल की जा रही है तथा यह सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के सीएमओ संजय दुबे ने सभी गौ सेवकों को बधाई देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद सदैव गौ सेवकों की मांगों पर ध्यान देती है और आवश्यक सहयोग प्रदान करती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ