Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुण्ठपुर में सड़क हादसा, दो महिलाएं घायल – आस्तिक शुक्ला ने दिखाया मानवता का उदाहरण

 


बैकुण्ठपुर। बीती रात आनि मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार देर रात सड़क किनारे पैदल जा रही दो महिलाओं को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। हादसे के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।


इसी दौरान उसी मार्ग से गुजर रहे स्थानीय युवक आस्तिक शुक्ला ने मानवता का परिचय देते हुए बिना देर किए दोनों घायलों को अपनी निजी वाहन से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों महिलाओं को सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। इस घटना में आस्तिक शुक्ला की त्वरित मदद और संवेदनशीलता की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे समय में जब अधिकांश लोग हादसे की जगह से गुजर जाते हैं, वहीं आस्तिक शुक्ला ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दो जिंदगियों को बचाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ