Ticker

6/recent/ticker-posts

रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, एसीबी ने पटना थाना के एएसआई और पीएलवी को 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


कोरिया। शुक्रवार को कोरिया जिले के पटना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के बीच भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने पटना थाना में तैनात आईएसआई और पीएलवी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीबी को कुछ दिनों पहले रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने गोपनीय रूप से कार्रवाई की योजना बनाई। शुक्रवार को जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।


गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम दोनों को पटना से बैकुंठपुर रेस्ट हाउस लेकर आई, जहां दस्तावेजी प्रक्रिया की जा रही है। बताया गया है कि दोनों आरोपियों का जिला अस्पताल में एमएलसी करवाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना क्षेत्र में अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता परेशान है। फिलहाल एसीबी की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ