कोरिया। कोरिया दर्पण में प्रकाशित खबर का असर अब साफ नजर आने लगा है। जिला अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर बीती रात जो समाचार प्रकाशित किया गया था, उसे लेकर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया है।
जिले के कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अब अस्पताल में 10 सामान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं, साथ ही आईसीयू के 12 बेड भी पूरी तरह से चालू कर दिए गए हैं। इससे गंभीर मरीजों के इलाज में अब और अधिक सुविधा मिल सकेगी।
खास बात यह रही कि जहां बीते दिन खबर में यह उजागर किया गया था कि डॉक्टर मरीजों को देख तो रहे हैं, लेकिन विधायक प्रतिनिधि अस्पताल से नदारद रहते हैं, वहीं आज स्थिति पूरी तरह बदली नजर आई। स्वयं विधायक अस्पताल पहुंचे और उनके सभी प्रतिनिधि भी पूरी तरह से मौजूद रहे। प्रतिनिधियों की सौ प्रतिशत उपस्थिति से यह संदेश गया कि अब व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और व्यवस्थाओं में हुए सुधार से मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। यह एक उदाहरण है कि समय पर की गई पत्रकारिता किस तरह आमजन की आवाज बनकर प्रशासन तक पहुंचती है और असर दिखाती है।
0 टिप्पणियाँ