कोरिया। जिला चिकित्सालय परिसर में इन दिनों लापरवाही का आलम ऐसा है कि मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है। मेल वार्ड के पास मेडिकल वेस्ट कचरे से भरी ट्राली पिछले कई घंटों से खड़ी है, जिससे उठ रही दुर्गंध से पूरा परिसर प्रभावित हो रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि लगातार आ रही बदबू के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है, वहीं संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय मरीजों और परिजनों का कहना है कि जब मेडिकल वेस्ट के निष्पादन का कार्य नगर पालिका को सौंपा गया था, तब तक कचरे को तय मानकों के अनुसार समय पर निस्तारित किया जाता था। लेकिन अब स्थिति यह हो गई है कि कचरा ट्रालियों में भरकर अस्पताल परिसर में ही छोड़ दिया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो मेडिकल वेस्ट में संक्रामक सामग्री होती है, जिसका तत्काल निपटान जरूरी होता है। इसे खुले में छोड़ना न केवल पर्यावरण के लिए घातक है बल्कि अस्पताल में संक्रमण की संभावना भी बढ़ा देता है। जनता ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से इस गंभीर लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
👉 क्या कहते हैं मरीज
“हम इलाज कराने आए हैं, लेकिन यहां तो खुद अस्पताल की गंदगी से बीमार होने का डर है,” – एक मरीज के परिजन ने नाराजगी जताई।
📌 जनहित में सवाल
मेडिकल वेस्ट का निष्पादन समय पर क्यों नहीं हो रहा?
जिम्मेदार कौन?
क्या जिला अस्पताल में कोई निगरानी तंत्र सक्रिय नहीं है?
👉 प्रशासन की चुप्पी इस गंभीर मुद्दे को और भी संदेहास्पद बना रही है।
0 टिप्पणियाँ