कोरिया/सोनहत। शासकीय महाविद्यालय सोनहत में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की अनुपस्थिति और प्राचार्य पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर विवाद तेज हो गया है। जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के प्राचार्य और एक सहायक प्राध्यापक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसकी पुष्टि सबूतों के साथ हो चुकी है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार, अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक विगत कई महीनों (अप्रैल, मई सहित) से लगातार अनुपस्थित हैं, जिसका प्रमाण महाविद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। नियमों के विपरीत इन शिक्षकों को अनियमित रूप से कार्यमुक्ति अथवा अवकाश दिए जाने की सूचना है, लेकिन इनकी जगह किसी नई नियुक्ति की प्रक्रिया भी नहीं की गई है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार पदाधिकारियों की चुप्पी पर सवाल उठते हुए "एक सवाल" नामक प्लेटफॉर्म ने यह मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया है और मांग की है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं जनहित में कार्यरत संगठन और जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि यदि प्राचार्य और शिक्षक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी जगह योग्य शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की जाए।
0 टिप्पणियाँ