Ticker

6/recent/ticker-posts

मिड-डे मील में लापरवाही पर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा सचिव से मांगा जवाब

 


बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में मिड-डे मील योजना के तहत स्कूल में बच्चों को परोसे गए भोजन को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्चों को कुत्तों का झूठा खाना परोसा गया, जिससे बच्चों की सेहत के साथ-साथ आत्मसम्मान पर भी ठेस पहुंची है।

इस गंभीर लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षा सचिव से शपथ पत्र में जवाब तलब किया है। न्यायालय ने यह स्पष्ट किया है कि बच्चों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है और दोषियों की जवाबदेही तय क्यों नहीं की गई? हाईकोर्ट ने कहा कि "सरकारी योजनाएं बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हैं, न कि उन्हें अपमानित करने के लिए।"

मामले को लेकर प्रदेशभर में रोष है। अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ