Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर कोरबा ने राजस्व निरीक्षक विमल कुमार भगत को किया निलंबित

कुटरचना, अनुशासनहीनता और कदाचार के गंभीर आरोप; लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित थे अधिकारी


कोरबा। राजस्व विभाग के एक गंभीर मामले में कलेक्टर कोरबा अजीत वसंत ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक विमल कुमार भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर अपने पदीय क्षेत्र के शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा कदाचार का आरोप है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय राजस्व निरीक्षक मंडल जटगा, तहसील पसान नियत किया गया है। इस दौरान वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे।

कलेक्टर कार्यालय से आदेश क्रमांक 2008/भू.अभि./स्थापना/2025 दिनांक 4 अगस्त 2025 को जारी किया गया है, जिसमें विस्तारपूर्वक विमल कुमार भगत के विरुद्ध की गई जांच और उनके व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि विमल कुमार भगत वर्तमान में राजस्व निरीक्षक मंडल-चैतमा, तहसील-पाली, जिला-कोरबा में पदस्थ थे।

पूर्व से चल रहे थे विवादों में

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमल कुमार भगत पूर्व में मगरलोड, जिला धमतरी में पदस्थ थे, जहां उनके विरुद्ध कुटरचना कर कदाचार करने और आर्थिक लाभ अर्जित करने की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस संबंध में कलेक्टर धमतरी के पत्र क्रमांक 5618/वित्त-1/2025, दिनांक 18 जून 2025 के माध्यम से विस्तृत प्रतिवेदन कलेक्टर कोरबा को भेजा गया था।

बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित

इसके अतिरिक्त, तहसीलदार पाली द्वारा भेजे गए पत्र (क्रमांक 459/तहसील/कानूनगो/2025 दिनांक 16 अप्रैल 2025) में उल्लेख किया गया कि विमल कुमार भगत 24 मार्च 2025 से लगातार अनुपस्थित हैं और बिना किसी सूचना के शासकीय कार्यों में अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहे। इस मामले में उन्हें दो बार कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, लेकिन उनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया।

सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन

जांच में यह भी सामने आया है कि विमल कुमार भगत ने कुटरचना और कदाचार करते हुए गैर-कानूनी तरीके से आर्थिक लाभ लेने का प्रयास किया, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 का स्पष्ट उल्लंघन है। कलेक्टर कोरबा द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि उनका यह कृत्य नियम 3 (1), 3 (क), (ख), (ग) के अंतर्गत आता है।

प्रशासनिक महकमे में स्पष्ट संदेश

इन सभी तथ्यों और प्रतिवेदनों के आधार पर कलेक्टर कोरबा ने यह माना कि विमल कुमार भगत के आचरण ने शासकीय सेवा की मर्यादा और जवाबदेही को ठेस पहुंचाई है। परिणामस्वरूप उन्हें नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में एक स्पष्ट संदेश गया है कि लापरवाही और कदाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह घटना शासन की उस नीति को भी दर्शाती है जिसमें उत्तरदायित्व और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ