Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस जवान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पाए गए तो होगी सख्त कार्रवाई: एसपी रवि कुर्रे

कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, आईपीएस ने किया जनरल परेड का निरीक्षण



पुलिस जवान के बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्यवाही, गोपनीय प्रतिवेदन में किया जाएगा इंद्राज - एसपी*


पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ड्रिल , वेश भूषा एवं अनुशासन का किया परीक्षण


कोरिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे द्वारा पुलिस लाईन में तड़के सुबह जनरल परेड लिया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक अजाक नेलशन कुजूर, राजेश साहू, श्याम लाल मधुकर, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर,  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ, यातायात एवं पुलिस लाइन के अधिकारीगण / कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। परेड निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को सलामी दी और मंच से गुजरते हुए मार्च पास्ट किया गया। इसके पश्चात एसपी कोरिया द्वारा टुकड़ी वार सभी अधिकारी कर्मचारी के वर्दी, अनुशासन और परेड ज्ञान की जाँच की गई। जिसमें उत्तम दर्जे की वेशभूषा, ड्रिल व अनुशासन में दिखे कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किए। लॉ एंड ऑर्डर में काम आने वाले टोलीवार स्क्वॉड ड्रील कराया गया।


उक्त जनरल परेड में एसपी कोरिया 

द्वारा शासकीय वाहनो और वाहन चालकों का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें उचित मरम्मत, ड्राइवर डायरी, टूल्स और वाहन का निरीक्षण किया गया एवं बेहतर रख रखाव हेतु दिशा निर्देश भी RI और MTO को दिये गए।


गोपनीय प्रतिवेदन में होगा इंद्राज, पदोन्नति पर पड़ सकता है असर

कोरिया। पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड के दौरान पुलिस जवानों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और नागरिकों से व्यवहार संबंधी महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि जिले में कोई भी पुलिसकर्मी यदि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों का उल्लेख गोपनीय चरित्र प्रतिवेदन (सीआर) में किया जाएगा, जो भविष्य में संबंधित जवान की पदोन्नति, पुरस्कार एवं सेवा अभिलेख को प्रभावित कर सकता है। श्री कुर्रे ने जवानों को याद दिलाया कि वे न केवल कानून के रक्षक हैं, बल्कि आम जनता के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी हैं। इस नाते यदि पुलिसकर्मी स्वयं यातायात नियमों की अनदेखी करेंगे तो आम लोगों को भी इसका गलत संदेश जाएगा। उन्होंने सभी थानों और इकाइयों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि अधीनस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत जीवन में भी कानून का पालन करें। साथ ही, आम जनता से शालीन, सहयोगपूर्ण एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखें। रात्रिकालीन गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत होता है। परेड पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पुलिस कर्मचारियों की ओ.आर. पेशी ली और गुज़ारिश सुनी। छोटी गलती, अनुपस्थिति, अनुशासनहीनता जैसे प्रकरण का तत्काल निराकरण हेतु आरक्षक और प्रधान आरक्षक का ओ.आर. पेशी में पेश कर प्रकरण का निराकरण किया गया और कर्मचारियों की गुज़ारिश सुनकर समस्या का निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक कोरिया ने जिले के समस्त थाना, चौकी, ऑफिस, पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारियों को रोस्टरवार अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने और परेड लगातार जारी रखने हेतु निर्देश दिया है जिससे पुलिस का विभागीय अनुशासन और बेहतर किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ