कोरिया। कोरिया जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। यह आंदोलन कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले किया जा रहा है। आंदोलन का प्रमुख नारा है – "संसाधन नहीं तो काम नहीं"।
पहले चरण में 28 से 30 जुलाई तक सांकेतिक हड़ताल की गई थी, जिसके बाद 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ हो चुकी है। मंगलवार को इस हड़ताल का सातवां दिन रहा और जिलेभर के तहसील कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा।
तहसील कार्यालयों में दस्तावेज़ सत्यापन, जाति प्रमाण-पत्र, नामांतरण, आय प्रमाण-पत्र जैसे ज़रूरी कार्य पूरी तरह ठप हैं। आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संघ का कहना है कि वे लंबे समय से शासन से मांग कर रहे हैं कि तहसील कार्यालयों में पदों के अनुसार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, न्यायालयीन सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, शासकीय वाहन, कंप्यूटर और अन्य तकनीकी संसाधन दिए जाएं। लेकिन शासन द्वारा लगातार इन मांगों की अनदेखी की जा रही है।
हड़ताली तहसीलदारों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि वे प्रशासन की रीढ़ हैं, फिर भी उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ