Ticker

6/recent/ticker-posts

"बिजली बिल हाफ योजना बंद करना जनता पर सीधा अत्याचार: कांग्रेस ने साधा निशाना"


कोरिया। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बंद की गई बिजली बिल हाफ योजना को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर निशाना साधा है। एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने कहा कि यह फैसला सीधे तौर पर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने वाला और जनविरोधी है। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लगभग 40 लाख उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 5 साल पूर्व बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत की थी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली थी। योजना के तहत 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को आधा बिजली बिल देना होता था। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने अब इस योजना को बंद कर दिया है और केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही राहत दी जाएगी, वह भी सीमित रूप में। इससे अधिक खपत होने पर उपभोक्ताओं को पूरा बिल चुकाना होगा। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि किसान और घरेलू उपभोक्ताओं को भी इस फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अब बिजली दरों में भी भारी बढ़ोतरी की जा रही है। जहां पहले 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई थी, वहीं अब दरें 80 पैसे प्रति यूनिट तक पहुंच चुकी हैं। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जबकि पूर्व की सरकार में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने पर भी वर्तमान सरकार बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने में विफल रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार की नीतियों को भी बिजली की महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। कोयला, रेलवे माल भाड़ा, ग्रीन टैक्स जैसे कारकों से बिजली उत्पादन की लागत बढ़ी है, जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताते हुए विरोध का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ