कोरिया। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यरत 52 स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करते हुए उन्हें कार्य के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष आशिष यादव, पार्षद अनिल खटीक, पार्षद अभिनेन्द्र सिंह चंदेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे, एवं इंजीनियर अनामिका एक्का प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह, राहुल गुप्ता, लवी गुप्ता, शिल्पा गुप्ता, भानु पाल, मनीष सिंह, ममता पनिका, साधना जायसवाल, रीमा जायसवाल, संजय जायसवाल एवं धीरज शिवहरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्वच्छता दीदियों को टोपी, चुन्नी, मोजा, ग्लब्स, मास्क, साड़ी एवं एप्रन वितरित किए गए ताकि वे अपने स्वच्छता कार्य को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कर सकें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ने कहा कि, "स्वच्छता दीदियां हमारे शहर की सुंदरता और स्वच्छता की असली नायक हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।" मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे ने कहा कि, "स्वच्छता दीदियों को समय-समय पर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराकर हम उनके कार्य को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पित हैं।"
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वच्छता दीदियों ने नगर पालिका का आभार व्यक्त करते हुए शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ