Ticker

6/recent/ticker-posts

12 लाख की जुए की रकम गबन – SSP के आदेश पर आरक्षक सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन अटैच

 


रायपुर। पुलिस विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ते नज़र आए। जुआ खेलकर लौट रहे व्यक्ति से बरामद करीब 12 लाख रुपये की रकम को थाने में जमा करने के बजाय आरक्षकों ने गबन कर लिया। मामले की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला नियमित गश्त पर थे, इसी दौरान उन्होंने एक जुआरी से 12 लाख रुपये नकद जब्त किए। 


नियमानुसार यह रकम पंचनामे के साथ थाने में जमा की जानी थी, लेकिन तीनों पुलिसकर्मियों ने इसे गबन की नीयत से अपने पास रख लिया। मामले की भनक लगते ही SSP लाल उमेद सिंह ने तत्काल सख्त रुख अपनाया और थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है। SSP के इस कड़े कदम के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप का माहौल है। माना जा रहा है कि विभागीय छवि को धूमिल करने वाले इस कृत्य के खिलाफ और भी कार्रवाई संभव है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो आम जनता न्याय और सुरक्षा की उम्मीद किससे करे?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ