Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदुमन सिंह को सौंपा मीडिया प्रभारी का दायित्व ब्लॉक सोनहत को मिला ऊर्जावान प्रतिनिधि

 



कोरिया। जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया द्वारा संगठन विस्तार की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सोनहत कटगोड़ी क्षेत्र के युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता प्रदुमन सिंह पिता शंकर सिंह को मीडिया प्रभारी ब्लॉक सोनहत का दायित्व सौंपा गया है। प्रदुमन सिंह अपनी स्पष्ट विचारधारा, लेखनी और कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण क्षेत्रीय राजनीति में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरे हैं। संगठन ने उन पर विश्वास जताते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। नई जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदुमन सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, श्री सिंह ने भी संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

> "मैं कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांतों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए, संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। "उनकी नियुक्ति से ब्लॉक सोनहत में संगठनात्मक कार्यों को नई गति और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ