कोरिया। सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोरिया जिले की पुलिस ने एक सराहनीय और मानवीय पहल की है। कोरिया एसपी श्री रवि कुर्रे के नेतृत्व में बैकुंठपुर पुलिस द्वारा सड़क पर घूम रहे बेसहारा गौवंशों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए रेडियम बेल्ट पहनाया जा रहा है।
यह मुहिम मुख्यतः उन क्षेत्रों में चलाई जा रही है जहां रात के समय या कम रोशनी में सड़क पर बैठे हुए पशु दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। रेडियम बेल्ट लगाने से ये पशु दूर से ही दिखाई देंगे जिससे वाहन चालकों को पहले से सतर्कता बरतने का मौका मिलेगा और दुर्घटनाएं टल सकेंगी।
गौरतलब है कि अक्सर देखा गया है कि सड़क पर बैठे हुए मवेशियों की वजह से बाइक, कार और अन्य वाहनों की टक्कर की घटनाएं होती हैं, जिसमें न केवल गौवंश बल्कि आम नागरिक भी घायल होते हैं। पुलिस द्वारा शुरू की गई यह पहल ऐसे हादसों को रोकने में कारगर साबित हो रही है।
एसपी रवि कुर्रे ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और अधिक से अधिक गौवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे भी इस प्रयास में सहयोग करें और बेसहारा पशुओं की सुरक्षा हेतु प्रशासन का साथ दें।
यह पहल न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का उदाहरण है, बल्कि मानवीयता का भी परिचायक है। कोरिया पुलिस की यह मुहिम जिले भर में सराहना का विषय बन गई है।
0 टिप्पणियाँ