अम्बिकापुर। दरिमा में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर मंगलवार को फिर हंगामा मच गया। विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की सहमति के बिना घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश ने तनाव को हवा दी। शासन की नीति साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगवाना उपभोक्ता की मर्जी पर निर्भर है, मगर ठेका कर्मचारियों की जिद से नाराज ग्रामीण सड़कों पर उतर आए।पहले भी इस मुद्दे पर दरिमा में ग्रामीणों और कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो चुकी है। ग्रामीणों का गुस्सा स्मार्ट मीटर से बढ़ने वाले बिल और भविष्य में प्रीपेड बिलिंग की आशंका से है। सूचना पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता और दरिमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वायु श्री सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर मीटर बदलने का काम रुकवाया।राकेश गुप्ता ने तल्ख लहजे में कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर ग्रामीणों में पहले से रोष था, और अब राज्य सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट करने का फैसला कर आग में घी डाल दिया। इस शर्त के साथ कि 100 यूनिट से ज्यादा खपत पर कोई छूट नहीं मिलेगी, ग्रामीण महंगाई के इस दौर में अतिरिक्त बोझ से डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने व्हाट्सएप के जरिए विद्युत विभाग को ज्ञापन भेजकर बिजली बिल हाफ योजना को फिर से बहाल करने और स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सहमति अनिवार्य करने की जोरदार मांग की है।
0 टिप्पणियाँ