बलरामपुर। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में तीन लाख रुपये की फिरौती के लिए युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक विजय लाल मरकाम को उत्तर प्रदेश के बीजपुर से सकुशल बरामद कर लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।प्रकरण के अनुसार, 08 अगस्त 2025 को बृजेश सिंह ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई विजय मरकाम को 06 अगस्त से अगवा कर लिया गया है। अपहर्ताओं ने विजय के मोबाइल से फोन कर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि रकम न मिलने पर विजय को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 150/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान, पुलिस ने विजय के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे बीजपुर, उत्तर प्रदेश के एक मोबाइल टावर के पैनल रूम से बरामद किया। विजय ने बताया कि 06 अगस्त को आरोपियों ने उसे प्रेमनगर चौक बुलाकर लकड़ी तस्करी के बहाने स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 64 बीबी 0342) में अगवा कर लिया। आरोपियों ने लकड़ी तस्करी में मुखबिरी का आरोप लगाते हुए फिरौती की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार चौरसिया , दोनों बीजपुर बाजार पारा, उत्तर प्रदेश निवासी, को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल और स्विफ्ट डिजायर कार जप्त कर ली। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बसंतपुर जितेंद्र सोनी, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर धीरेंद्र तिवारी, प्र.आर. पंकज पार्ते, आर. अनिल पंडवार और विवेक कुमार की सराहनीय भूमिका रही। कुलमिलाकर पुलिस की तत्परता से अपहृत की जान बचाने के साथ ही अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मिली सफलता।
0 टिप्पणियाँ