Ticker

6/recent/ticker-posts

बरियों साप्ताहिक बाजार में आगजनी कांड: शातिर अपराधी विकास दास ने दुकानदार पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार

 



बलरामपुर। जिले के बरियों साप्ताहिक बाजार में मामूली विवाद के बाद शातिर अपराधी विकास दास ने दुकानदार बलराम कटारे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस हमले में बलराम गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि उनके जीजा अंकित बुंदेलखंडी भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए। आरोपी ने दुकान में रखा नकदी से भरा थैला भी जला दिया। घटना के बाद फरार हुए विकास दास को बरियों चौकी पुलिस ने अंबिकापुर से धर दबोचा और सलाखों के पीछे भेज दिया।



आदतन अपराधी है विकास दास

24 वर्षीय विकास दास पिता धनुकधारी दास पर बलरामपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध नशीली दवाओं का व्यापार जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह शातिर और चालाक अपराधी है, जो लंबे समय से फरार था। बरियों चौकी में दर्ज ताजा मामले में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 118(1), 296, 351(2), और 326 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


इस तरह हुई घटना



बीते 7 अगस्त 2025 को बरियों के साप्ताहिक बाजार में मटन बेच रहे बलराम कटारे और उनके जीजा अंकित बुंदेलखंडी के पास विकास दास पहुंचा। उसने मटन के दाम को लेकर विवाद शुरू किया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। कुछ देर बाद वह पेट्रोल की बोतल और लाइटर लेकर लौटा और बलराम पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की चपेट में अंकित का बायां कान और बाजू भी जल गया। दुकान में रखा नकदी से भरा थैला जलकर राख हो गया। गंभीर रूप से झुलसे बलराम को मिशन अस्पताल, अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई



पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में बरियों चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। अंबिकापुर में दबिश देकर विकास दास को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, पेट्रोल की बोतल और लाइटर बरामद करवाया। 14 अगस्त 2025 को उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


विकास दास का आपराधिक रिकॉर्ड

विकास दास के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, मारपीट, और एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं। इनमें बरियों चौकी में 5, शंकरगढ़, सूरजपुर और सरगुजा में अन्य मामले शामिल हैं।


यह रही पुलिस टीम

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, प्रदीप यादव, बृजभान पैकरा, जगनाथ केराम, सुबोध पैकरा, सुरेंद्र रवि, राममूर्ति यादव और रंजीत गुप्ता की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ