Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस से पहले बैकुंठपुर ने एकजुट होकर दिया नशा और प्लास्टिक मुक्त कोरिया का संदेश

 





कोरिया। 
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर देशभक्ति के जोश और एकता की भावना से सराबोर हो गया। कुमार चौक से रामानुज स्कूल के मिनी स्टेडियम तक निकली सद्भावना दौड़ में सैकड़ों स्कूली बच्चे, युवा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नगरवासी तिरंगे झंडे लेकर शामिल हुए। ‘भारत माता की जय‘ और ‘वंदे मातरम‘ के नारों से शहर की सड़कें गूंज उठीं। दौड़ की अगुवाई कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, अपर कलेक्टर डी.डी. मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीएम दीपिका नेताम ने की। मिनी स्टेडियम में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा आजादी की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। नशा और प्लास्टिक के जंजीरों से आजाद होकर ही हम सच्चे मायनों में स्वतंत्र कहलाएंगे।






 जाति-धर्म से ऊपर उठकर समग्र विकास के लिए साथ आएं।उन्होंने सभी को नशा त्यागने और प्लास्टिक मुक्त कोरिया बनाने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने कहा यह दिन हमारे सैनिकों के त्याग को याद करने का है। हम सबको राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देना होगा। नशे के खिलाफ जनभागीदारी बढ़ाएं और यातायात नियमों का पालन करें। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राजवाड़े ने स्वच्छता को आदत बनाने की शपथ दिलाई। निश्चित ही यह दौड़ सिर्फ कदमों की नहीं, बल्कि एक संकल्प की थी नशामुक्त, प्लास्टिकमुक्त और स्वच्छ कोरिया का सपना साकार करने का। इस सद्भावना दौड़ में शहरवासियों के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, अधिकारी- कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि और छोटे बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ