कोरिया। पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला, चर्चा में आज पालक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा मिश्रा के मार्गदर्शन में हुई।
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे। पालकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने विचार रखे। बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में संसाधनों की कमी की जानकारी दी, जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया।
अतिथियों ने विद्यालय के किचन गार्डन एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और उसकी सराहना की। इस अवसर पर पालकों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।
कार्यक्रम का संचालन एवं संकुल समन्वय राजेंद्र मंडल ने किया, जबकि बैठक व्यवस्था में तरसेन टोप्पो की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम विद्यालय, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली रहा।
0 टिप्पणियाँ