Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुंठपुर की तीन छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने दी बधाई

 


कोरिया। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के निर्देशन एवं प्राचार्य अमृत लाल गुप्ता के मार्गदर्शन में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बैकुंठपुर की तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर की छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की माहींन जावेद अंसारी ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

निबंध लेखन में कक्षा 12वीं की अंकिता सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।

कविता लेखन में कक्षा 12वीं की खुशबू यादव ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अब ये तीनों छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अहमदाबाद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य अमृत लाल गुप्ता ने छात्राओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।

छात्राओं की इस सफलता में संस्था की सांस्कृतिक प्रभारी शिक्षिकाओं अनुराधा सोनपाकर, अनुश्री देब, प्रतिमा त्रिवेदी तथा कोच की भूमिका में सविता सिंह का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ