अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने बाइकर्स गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए कड़ा प्रहार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चाकू लहराते हुए बाइक रैली निकालने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही 8 नाबालिगों के परिजनों पर मोटर व्हीकल एक्ट (MV एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई और कुल 18 युवकों को पुलिस ने सख्ती से निशाना बनाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रातभर धरपकड़ अभियान चलाया। नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर के मार्गदर्शन में पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की। यह वीडियो 15 अगस्त का था, जिसमें 10-15 मोटरसाइकिलों पर सवार 25-30 युवकों ने चाकू लहराते हुए आम लोगों में दहशत फैलाई थी।
आर्म्स एक्ट में 2 गिरफ्तार, चाकू-मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने अतुल ताम्रकार और सुधांशु राय उर्फ चिनु पंडित को गिरफ्तार किया। दोनों ने चाकू लहराकर लोगों में भय पैदा किया था। आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 587/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
8 युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 5 मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने 8 अन्य युवकों—अक्षत अग्रवाल, समीर गुप्ता, नेहिल कार राजवाड़े, निशांत नगेशिया, आकाश झारिया, रोशन असावर, जय किशन दास और रोहित केडिया—के खिलाफ धारा 281, 125(A) BNSS और MV एक्ट की धारा 123, 184 के तहत FIR दर्ज की। इनके खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तारी और धारा 126, 135 BNSS के तहत बाउंडओवर की कार्रवाई की गई। पुलिस ने 5 मोटरसाइकिलें जब्त कीं और 8 नाबालिगों के परिजनों पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू की। इनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु पत्राचार भी किया जा रहा है।
नाबालिगों और परिजनों को सख्त हिदायत
पुलिस ने विधि से संघर्षरत नाबालिगों और उनके परिजनों को कड़ी समझाइश दी और भविष्य में आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी। साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने और खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
पुलिस टीम में शामिल रहे
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, छत्रपाल सिंह, भोजराज पासवान, विकास सिन्हा और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ