Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में युवक घायल, राहगीर विक्रम ने दिखाई मानवता

 


कोरिया। जिला पशु चिकित्सालय के सामने सोमवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक मदन गोपाल (पिता उदय भान, निवासी वार्ड क्रमांक 06 खालपारा, ग्राम कुडैली) घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।


इस बीच वहां से गुजर रहे विक्रम पनिका ने बिना देर किए घायल को ऑटो में बैठाकर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। विक्रम की तत्परता और मानवता के इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है। जहां आमतौर पर लोग पुलिस की कार्रवाई के डर से घायलों को अस्पताल ले जाने से कतराते हैं, वहीं विक्रम ने दरियादिली दिखाते हुए घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। इधर, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। तीन-तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर चल रहे हैं, वहीं सड़क चौड़ीकरण न होने से भी दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ