Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुंठपुर पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह बना अवैध जुआ और मांस–मदिरा का अड्डा, प्रशासन मौन

 


कोरिया। सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में लंबे समय से अवैध 52 परियों (चूहा) का खेल धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। यह खेल सिर्फ जुए तक ही सीमित नहीं, बल्कि यहां खिलाड़ियों को खुलेआम मांस और मदिरा भी परोसी जा रही है। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि यह सब जनप्रतिनिधियों के दबाव और कर्मचारियों की मिलीभगत से संभव हो रहा है।

बीते समय एक अखबार में प्रकाशित खबर के बाद यह आश्वासन दिया गया था कि विश्रामगृह में बिना निर्धारित शुल्क और अनुमति के किसी को भी कमरा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। लेकिन वास्तविकता यह है कि नियम-कायदों को ताक पर रखकर यहां आए दिन नए-नए लोगों को ठहराया जा रहा है और रात्रि में अवैध जुआ, शराबखोरी और मौज–मस्ती का माहौल बना रहता है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले पर आंख मूंदे बैठे हैं। शहर में चर्चा है कि इस अवैध गतिविधि पर कार्रवाई करने के बजाय जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह विश्रामगृह, जो सरकारी मेहमानों और अधिकारियों के ठहरने के लिए बना था, अब अवैध गतिविधियों का अड्डा बन चुका है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से यहां छापामार कार्रवाई कर जुए और मांस–मदिरा के इस गोरखधंधे पर रोक लगाई जाए, ताकि सरकारी प्रतिष्ठान की साख बचाई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ